CM Yogi Adityanath will build 4 memorials in Uttar Pradesh. In memory of Atal Bihari Vajpayee. These memorials will be build in 4 district in UP. The UP Government will build a memorial in the name of former Prime Minister in Balrampur, Lucknow, Agra and Kanpur.
#AtalBihariVajpayee #YogiAdityanath #Uttarpradesh
अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से यूपी के चार जिलों में समारक बनाए जाएंगे। यूपी सरकार बलरामपुर, आगरा, लखनऊ और कानपुर में पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से स्मारक बनवाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार बलरामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे। इसके साथ ही लखनऊ से 5 बार सांसद रहे थे और कानपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की थी.